Mano To Mai Ganga Maa Hu Maa Ganga Bhajan Hindi Lyrics मानो तो मैं गंगा माँ हु Anuradha Paudwal

Gangamaa#BHAKTIGAANE #ManoToMaiGangaMaaHu
Lyrics Name:मानो तो मैं गंगा माँ हु
Album Name: #MaaGangaBhajan
Published Year:2013
File Size:15:MB
Time Duration:11
Singer Name: #AnuradhaPaudwal


View English Lyrics


मानो तो मैं गंगा माँ हु
न मानो तो बहता पानी
मानो तो मैं गंगा माँ हु
न मानो तो बहता पानी
जो स्वर्ग ने दी धरती को
जो स्वर्ग ने दी धरती को

मैं हु प्यार की वही निशानी
मानो तो मैं गंगा माँ हु
न मानो तो बहता पानी

युग युग से मैं बहती आयी
नील गगन के निचे
सदियो से मेरी धारा
प्यार की धरती सींचे
मेरी लहार लहार पे लिखी है
मेरी लहार लहार पे लिखी है
इस देश की अमर कहानी
मानो तो मैं गंगा माँ हु
न मानो तो बहता पानी

हरी ॐ
अल्ला हु अकबर अल्ला
अल्ला हु अकबर अल्ला
अल्ला हु अकबर अल्ला
कोई वजू करे मेरे जल से
कोई वजू करे मेरे जल से
कोई सूरज को नहलाये
कही धोबी कपडे धोये
कही पंडित प्यास बुझाये
ये जाट धर्म के झगड़े
ये जाट धर्म के झगड़े
इंसान की है नादानी
मनो तो मई गंगा माँ हु
न मनो तो बहता पानी
हर हर गंगे हर हर गंगे
हर हर गंगे

गौतम अशोक अकबर ने यहाँ
प्यार के फूल खिलाये
तुलसी ग़ालिब मीरा ने यहाँ
ज्ञान के डीप जलाये
मेरे तट पे आज भी गूंजे
मेरे तट पे आज भी गूंजे
नानक कबीर की वाणी

मानो तो मैं गंगा माँ हु
न मानो तो बहता पानी
मानो तो मैं गंगा माँ हु
न मानो तो बहता पानी

Mano To Mai Ganga Maa Hu Maa Ganga Bhajan Hindi Lyrics मानो तो मैं गंगा माँ हु Anuradha Paudwal

Leave a Reply

Shani Dev Ki Saadesati Aur Use Bachne Ke Upaye Mantr Vidhi Vidhan Totka करुणामयी कृपा कीजिये श्री राधे Radha Gori Gori कर दो बेड़ा पार राधे अलबेली सरकार …..