
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी Marghat Vale Baba Ji Tera Darshan Karke Jaugi
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी Marghat Vale Baba Ji Tera Darshan Karke Jaugi
Album Name: Marghat Vale Baba Ji Tera Darshan Karke Jaugi
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Kamlesh Mishra
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:39
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,
दर्शन न कर पाई तो तेरी चौकठ पे मर जाऊगी,
दर्शन देना उन भक्तो को जो निश्ये के पके है,
निश्ये से मिलते बाबा जी सब को ये समजाओ गी,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,
दर्शन देना उन भक्तो को तेरी ज्योत जगाते है,
ज्योत जगाने से मिलते है सब को ये बतलाऊ गी,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,
दर्शन देना उन भक्ति को दया धर्म जिनके मन में ,
भाव के भूखे बजरंगी जन जन भाग जगाउ गी,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,
दर्शन देना उन भगतो को जो तेरा चालीसा पड़ते है,
नाम तेरा बलकारी बाबा भूत प्रेत भी डरते है,
मरघट वाले बाबा जी तेरा दर्शन करके जाऊगी,