मत कर चिंता पगले खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Mat Kar Chinta Pagle Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Mat Kar Chinta Pagle Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मत कर चिंता पगले हालात सुधारेगा,
जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा………
जिसने खींची तेरे हाथों की रेखा है,
कल क्या होगा केवल उसने ही देखा है,
पल में तेरी बिगड़ी तक़दीर सँवारेगा ,
जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा….
तेरी मुश्किल हल होगी,नहीं आज तो कल होगी,
जो सेवा करी तूने,सेवा वो सफ़ल होगी,
आवाज़ लगाने से पहले ही पधारेगा,
जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा…..
जिस प्रेमी ने कर दी पतवार हवाले है,
नैया की फ़िक्र ही क्या,जब श्याम सम्भाले है,
तेरे इस जीवन को वो और निखारेगा,
जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा….
जब श्याम जिताये तो फिर कौन हरायेगा,
“मोहित” होगा बाबा तो साथ निभायेगा,
उस दिन से जग में तू फिर कभी न हारेगा,
जिस दिन खाटूवाला तेरी ओर निहारेगा……