
माता रानी करेगी बेड़ा पार Mata Rani Karegi Beda Paar
#BhaktiGaane #LordDurgaSong #DevotionalSongs
Title : माता रानी करेगी बेड़ा पार Mata Rani Karegi Beda Paar
Album Name: Damak Dum Danka Baaje
Lyrics Written By:Joginder Chanchal
Singer Name: Joginder Chanchal
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 4:08
Size: 6 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
माता रानी करेगी बेडा,
कर ले भगतो का कल्याल,
अपने बचो का कल्याल,
माता रानी करेगी बेडा……..
एक तरफ भगवान खड़े हो एक तरफ माँ प्यारी,
पहले माँ माता को पुजू फिर भगवान् की वारि,
सब जपे हे तेरा नाम करे भगतो का कल्याण,
माता रानी करेगी बेडा,
ब्रह्मा विष्णु शिव शंकर जी माँ को यही भुलाते,
लंगर भेरो मैया जी की ये भी अलख जगाते,
सब जपते रहे तेरा नाम करदे भगतो का कल्याण,
माता रानी करेगी बेडा…
जपले माँ का नाम जोगिन्दर फल तू माँ से पायेगा,
पूरी आस करेगी संजय जैसी अलख जगायेगा,
सुनले भगतो की फर्याद सब जपते रहे तेरा नाम,
माता रानी करेगी बेडा