माता तेरे चरणों की दुर्गा भजन Mata Tere Charno Ki Durga Hindi Bhajan Lyrics
माता तेरे चरणों की दुर्गा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Mata Tere Charno Ki Durga Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जय जय माता रानी,
जय जय माता रानी…….
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणों की,
अगर धूल जो मिल जाए,
सच कहता हूं मेरी,
सच कहता हूं मेरी,
तकदीर बादल जाए,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की………
सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरसती है,
सुनते है तेरी रहमत,
दिन रात बरस्ती है,
एक बूंद जो मिल जाए,
एक बूंद जो मिल जाए,
दिल की कली खिल जाए,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की………
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे इसे समझाऊ,
ये मन बड़ा चंचल है,
कैसे इसे समझाऊ,
जितना इसे समझाऊ,
जितना इसे समझाऊ,
उतना ही मचल जाए,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की………
नज़रो से गिरना ना,
चाहे कितनी सजा देना,
नज़रो से गिरना ना,
चाहे कितनी सजा देना,
नजरो से जो गिर जाए,
नजरो से जो गिर जाए,
मुश्किल ही संभल पाए,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की………
माता इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
मैया इस जीवन की,
बस एक तमन्ना है,
तुम सामने हो मेरे,
तुम सामने हो मेरे,
मेरा दम ही निकल जाए,
माता तेरे चरणों की,
मैया तेरे चरणो की………