
मेहँदी ओ मेहँदी इतना बता दे Mehndi O Mehndi Itna Bata De
#BhaktiGaane #MataRaniSong #DevotionalSongs

Title : मेहँदी ओ मेहँदी इतना बता दे Mehndi O Mehndi Itna Bata De
Album Name:Mehndi O Mehndi
Lyrics Written By: Banwari Ji
Singer Name: Jai Shankar Chaudhary
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 9:01
Size: 12 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेहंदी किस्मत वाली है तू मैया ने अपनाया एहसान तुम्हारा कैसे भूले हमको भेद बताया मैं रोज नियम से मां के मंदिर जाता, मां मुझे हाथ उठाकर आशीर्वाद देती रोज की तरह एक दिन जब मैं मां के मंदिर गया पर मुझे मां ने आशीर्वाद नहीं दिया मैंने देखा मुझे देखने की बजाएं अपने हाथों को देख रही है मैंने पूछा मैया आज मुझे आशीर्वाद भी नहीं दिया, और ऐसा अपने हाथों में क्या छुपा रखा है जो उसे ही देखे जा रही हो, मैया बोली बेटा मैंने आज अपने हाथों में मेहंदी लगा रखी है मां का जवाब सुनकर मैं चकरा गया और सोच में पड़ गया कि मैं इंसान होकर मैया के चरणों की धूल तक नहीं पा सका, और यह जंगल में उगने वाली हरी हरी घास की पत्ती मैया के हाथों से जा लगी, मैंने मेहंदी से ही पूछा हे मेहंदी तूने ऐसा कौन सा काम किया जो तू मैया के हाथों से जा लगी, मेहंदी ने जब हमारा सवाल सुना तु मुस्कुराए और मेहंदी ने जवाब दिया
मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे कौन सा काम किया है
मैया ने खुश होकर तुमको हाथों में थाम लिया है
मेहंदी बोलो ना……. मेहंदी बोलो ना
तेरी किस्मत सबसे बड़ी है मैया ने अपनाया
मैया तुमसे प्यार करे क्यों कोई जान ना पाया
मैया की कृपा होने से दुनिया में नाम क्या है
मैया ने खुश होकर तुमको हाथों में थाम लिया है
मेहंदी बोलो ना…….
मेहंदी बोली भगत तू मेरी तरफ देख मुझे किस तरह पत्थर पर घिस आ गया है, मुझे मिटा दिया गया मेरा अस्तित्व खत्म हो गया यहां तक कि मेरा रंग भी बदल गया, वैसे ही भगत जब अपनी भक्ति में रम जाता है खूब तकलीफ उठाता है अपना अस्तित्व भूल जाता है तो मैया से मिलता है. और मेहंदी कहती है..
लाल मेहंदी लाल ही चूड़ा लाल रोली का टीका
लेकिन मैंने देखा मां का हाथ है फिका फिका
इन फीके फीके हाथों को मैंने लाल किया है
इसीलिए मैया ने मुझको हाथों में थाम लिया है
मेहंदी बोलो ना…….
मेहंदी की बात सुनकर मैं खुश हो गया मैया को लाल रंग बड़ा प्यारा है अब तो मैया मुझे जरूर अपनाए गी क्योंकि इनका तो रंग ही लाल है, लेकिन मैं तो मैया का लाल हूं लाल और मैंने मां से सीधे ही बात की
सब को अपनाया मेरी मैया मुझको भी अपना ले
अपना लाल समझ कर अपने गले लगा ले
बनवारी यह भेद अनोखा मेहंदी से जान लिया है
मैया ने खुश होकर मुझको अपना मान लिया है
मेहंदी बोलो ना…….
मेहंदी ओ मेहंदी इतना बता दे कौन सा काम किया है
मैया ने खुश होकर तुमको हाथों में थाम लिया है
मेहंदी बोलो ना…….