मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा कृष्णा भजन Mene Mohan Ko Bulaya Vo Aata Hoga Krishna Hindi Bhajan Lyrics
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Mene Mohan Ko Bulaya Vo Aata Hoga Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
श्याम के जब से नैन हुए है चार ,
श्याम बने है राधिका,
और राधा बन गयी श्याम…..
सामने आओगे या आज भी परदा होगा,
रोज़ अगर ऐसा ही होगा तो कैसा होगा…
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
वो आता होगा वो आता होगा,
वो आता होगा वो आता होगा,
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा…,
मौत आती है तो आ जाए नहीं गम कोई ,
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा,
वो भी आएगा जो मेरा मसीहा होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा…….
हम गुहगारो ने सोचा ही नहीं था कभी,
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा ,
जिक्र मोहन के भी घर में हमारा होगा ,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा…
मैंने मोहन को बुलाया है वो आता होगा,
तुम भी आना मेरे घर आज तमाशा होगा…