
मेरा श्याम सलोना कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Mera Shyam Salona Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
है चाँद से ज़्यादा सोना
मेरा श्याम सलोना,
मन लूट के ले गया मन मोना
मेरा श्याम सलोना,
लट घुँघराली काली काली,
बातें सारी जादूवाली,
कर गया जादू टोना,
मेरा श्याम सलोना,
है चाँद से ज़्यादा सोना मेरा श्याम सलोना……….
अंखियों से बातें करता है,
अधरों से कुछ बोले ना,
बाँध लिया बंसी की धुन से,
अब ये बंधन खोले ना,
देखूं तो मुस्काए,
पकडूं तो हाथ न आए,
मेरे दिल से निकल ना जाए कहीं,
हाथों से फिसल ना जाए,
मक्खन का मक्खन का ,
मक्खन का लगता लोना,
मेरा श्याम सलोना…….
आगे आगे चले साँवरा,
पीछे पीछे डोलूँ मैं,
बैठे दो पल पास मेरे तो,
बात जिया की बोलूँ मैं,
छोड़ूँ ना हरजाई
मिल जाए जो तेरी कलाई
ऐसे कैसे जाने दूं,
तू है जन्मों की कमाई,
मिल जाए, मिल जाए,
मिल जाए तो फिर नही खोना,
मेरा श्याम सलोना……..
Mera Shyam Salona Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video