
मेरा श्याम सलोना रे Mera Shyam Salona Re
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : मेरा श्याम सलोना रे Mera Shyam Salona Re
Album Name: Mera Shyam Salona Re
Lyrics Written By:Shri Shyam Sundar Sharma Ji
Singer Name: Rahul Sharma
Publishing Year:2019
Music Lenth: 7:00
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेरा श्याम सलोना रे देखो दोनों हाथ लुटाये,
जो कोई मांगे सच्चे मन से झोली भर ले जाये,
मेरा श्याम सलोना रे देखो दोनों हाथ लुटाये,
कहने वाला हो तो ये भगतो की बात बनाता,
सुन पुकार भगतो की बाबा दौड़ा दौड़ा आता,
तू भी अर्ज लगा ले रे बंदे काहे को शरमाये,
जो कोई मांगे सच्चे मन से झोली भर ले जाये,
मेरा श्याम सलोना रे देखो दोनों हाथ लुटाये,
नहीं खजाना खाली हो भरपूर रहे भंडारा,
भगतो को जी भर के लुटाता बाबा श्याम हमारा,
तू भी जोट जगा ले रे तेरी दिवाली बन जाये,
जो कोई मांगे सच्चे मन से झोली भर ले जाये,
मेरा श्याम सलोना रे देखो दोनों हाथ लुटाये,
हाथ हज़ारो इनके भाइयाँ थके नहीं मेरा बाबा,
लेने वाला थक जाता जब बाबा श्याम लुटाता,
तू भी शक्ति पा ले रे बंदे मौका काहे गवाये,
जो कोई मांगे सच्चे मन से झोली भर ले जाये,
मेरा श्याम सलोना रे देखो दोनों हाथ लुटाये,
दया लूट ले सांवरिया की मात्र दनत का कहना,
श्याम सूंदर का प्यार मिले तो सदा मौज में रहना,
किस्मत आज खुला ले तेरे सोइये भाग जगाये,
जो कोई मांगे सच्चे मन से झोली भर ले जाये,
मेरा श्याम सलोना रे देखो दोनों हाथ लुटाये,