
मेरा सर किसी के आगे झुकने ना देना खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Mera Sir Kisi Ke Aage Jhukne Na Dena Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा,
कभी द्वार मुझसे अपना,
छूटने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा…….
जाऊँ मैं किसके दर पे,
होते हुए तुम्हारे,
माता पिता तुम्ही हो,
तुम हो सखा हमारे,
कभी भाव मेरे मन का,
डिगने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा…….
मीरा को तूने तारा,
नरसी को तुमने तारा,
मैं हूँ शरण तुम्हारी,
देदो मुझे सहारा,
दुख दर्द पास मेरे,
टिकने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा…….
जब तक है मेरी साँसे,
तेरा नाम रसना गाये,
तेरे होते मेरे दिल में,
कोई दूसरा ना आये,
रंग दूसरे का मुझ पे,
चढ़ने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा…….
गुण गान तेरा खत्री,
करता रहे हमेशा,
महिमा अनाड़ी हरदम,
लिखता रहे हमेशा,
जीते जी बोल मिथ्या,
लिखने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा…….
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा,
कभी द्वार मुझसे अपना,
छूटने ना देना बाबा,
मेरा सर किसी के आगे,
झुकने ना देना बाबा…….
Mera Sir Kisi Ke Aage Jhukne Na Dena Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video