
मेरे बांके बिहारी कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Mere Banke Bihari Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े….
कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
कजरारे री नैना, मतवारे री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े….
नैनों को भाये नैना, दिल में समाये नैना,
ललचाये री नैना, शरमाये री नैना,
नैनों से एक पल नैना हठें ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े….
नैनों ने नैनों को देखा, बैचेन हुए नैना,
नैनों ने नैनों से पूछा, बैचेन हुए नैना,
बिन देखे चैन परे ना परे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े….
नैनों के सामने आ, तरस रहे री नैना,
तरसे हैं तेरी याद में, बरस रहे री नैना,
बादल के नैनों से नैना लगे ना,
ऐ री नैना, लड़े री नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े….
Mere Banke Bihari Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video