
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े Mere Banke Bihari Se Naina Lade
#BhaktiGaane #LordKrishna #DevotionalSongs
Title : मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े Mere Banke Bihari Se Naina Lade
Album Name: ShriBanke Bihari Ji Bhajan
Lyrics Written By: Baba Ras Ka Pagal
Singer Name: Rakesh Kala
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:11
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े,
नैना लगे ऋ नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े
कजरारे ऋ नैना रचना तेरी नैना,
जपना तेरी नैना मत्वा रे ऋ नैना,
नैना से इक पल नैना हटे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े
नैनो ने नैनो को देखा वेचैन हुए नैना,
नैनो ने नैनो से पूछा वेबैन हुए नैना,
बिन देखे तो चैन पड़े न पड़े,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े
नैनो को भाये नैना दिल में समाये नैना,
ललचाये तेरी नैना शरमाई ऋ नैना,
नैनो से नैना इक पल न हटे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े
नैनो के सामने आजा तरस रहे री नैना,
तड़पे तेरी याद में बरसे री नैना,
पागल के नैनो से नैना लगे न,
तेरी नैना लड़े तेरी नैना,
मेरे बांके बिहारी से नैना लड़े