
मेरे दिल की पतंग कट गई Mere Dil Ki Ptang Kat Gai
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : मेरे दिल की पतंग कट गई Mere Dil Ki Ptang Kat Gai
Album Name: Mere Dil Ki Ptang Kat Gai
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Shri Devkinandan Thakur Ji
Publishing Year: 2019
Music Lenth:4:31
Size:6 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेरे दिल की पतंग कट गई,
के मुरली वाला लूट ले गया,
मेरे दिल की पतंग कट गई के मुरली वाला लूट ले गया,
सँवारे कन्हियाँ से पेच लड़ाया था,
पेच लडाके मैं तो बड़ा पछताया था,
मेरी डोर जाने कैसे फस गई,
के मुरली वाला लूट ले गया,
काट गी पतंग मेरी प्रेम की डोरी से,
डोरी में फसाई कान्हा ने चोरी से,
इस छलियाँ की दाल गल गई,
के मुरली वाला लुट ले गया,
अच्छा हुआ लुट के ले गया कन्हियाँ,
वरना लुट के ले जाती दुनिया,
इसे श्याम की शरण मिल गई,
के मुरली वाला लूट ले गया,