
मेरे दिल की सुन ले पुकार सँवारे Mere Dil Ki Sun Le Pukar Sanware
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : मेरे दिल की सुन ले पुकार सँवारे Mere Dil Ki Sun Le Pukar Sanware
Album Name: Mere Dil Ki Sun Le Pukar Sanware
Lyrics Written By: Raj Anadi
Singer Name: Anjali Dwivedi
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:43
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेरे दिल की सुन ले तू पुकार सँवारे,
चरणों का देदे मुझे प्यार सँवारे,
मेरी धड़कन में तू मेरी सांसो में तू
मेरी नजरो में तू मेरी आँखों में तू,
हर पल है मुझको तेरी दरकार सँवारे,
चरणों का देदे मुझे प्यार सँवारे,
मेरी पूजा में तू मेरे बंधन में तू,
मेरी भक्ति लगन और सुमिरन में तू,
जीना तेरे बिन दुशवार सँवारे,
चरणों का देदे मुझे प्यार सँवारे,
मेरे सपनो में तू मेरे यादो में तू,
मुझ अनाड़ी के दिल के इरादों में तू,
अंजलि है तुजपे हुई निशार सँवारे,
चरणों का देदे मुझे प्यार सँवारे,