
मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने Mere Dil Ko Churaaya Kanhiyan Ne
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : मेरे दिल को चुराया कन्हैया ने Mere Dil Ko Churaaya Kanhiyan Ne
Album Name: Mere Dil Ko Churaaya Kanhiyan Ne
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Shoba Sharma
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:14
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,
मुझे अपना बनाया कन्हियां ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,
इक दिल ही तो था वो भी तुम ले गये,
ज़िंदगी भर तड़पने का गम दे गये,
प्यार का रंग चढ़ाया कन्हियां ने,
मुझे अपना बनाया कन्हियां ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,
इतना करके भी दर्शन दिखाता नहीं,
तान मुरली कि मीठी सुनाता नहीं,
ऐसा चकर चलाया कन्हियां ने,
मुझे अपना बनाया कन्हियां ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,
कोई पगल कहे या दीवाना काहे,
इनकी खातिर ज़माने के ताने सहे,
हम को ऐसा फसाया कन्हैया ने,
मुझे अपना बनाया कन्हियां ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,
प्रीत चरणों में तेरी लगाई प्रभु,
झूठी दुनिया भी हमने भुलाई प्रभु,
रोग कैसा लगाया कन्हियां ने,
मुझे अपना बनाया कन्हियां ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,
श्याम सूंदर मुझे और तरसाओ न,
कर दया मातृ दत्त को अब अपनाओ न,
क्यों ये बंधन बंधाया कन्हियां ने,
मुझे अपना बनाया कन्हियां ने,
मेरे दिल को चुराया कन्हियां ने,