
मेरे कन्हैया मुझे भूल ना जाना Mere Kanhaiya Mujhe Bhul Na Jana
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : मेरे कन्हैया मुझे भूल ना जाना Mere Kanhaiya Mujhe Bhul Na Jana
Album Name: Mere Kanhaiya Mujhe Bhul Na Jana
Lyrics Written By: Pappu Bedharak
Singer Name: Ram Kumar Lakha
Publishing Year: 2019
Music Lenth:6:48
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
जन्म जन्म का साथ हमारा,
अगले जन्म भी साथ निभाना,
मेरे कन्हैया मुझे भूल ना जाना,
मैं दीवानी रंग केसरियां श्याम श्याम रट बनी सवारियां,
दिल दर्पण दर्पण में तुम हो,
इस दर्पण को तोड़ न जाना,
मेरे कन्हैया मुझे भूल ना जाना
मैं बन जाऊ पाँव पैजनियां,
तू मेरे साजन मैं तेरी सजनियाँ,
रिश्ता जन्म हर जन्म का अपना,
नया नहीं ये बरसो पुराना,
मेरे कन्हैया मुझे भूल ना जाना
कदम बढ़ाये तेरी डगरियाँ,
हाथ थाम लो मेरा सांवरियां,
मैं अनजाना और न अजनभि,
मैं हु तेरा जाना पहचाना,
मेरे कन्हैया मुझे भूल ना जाना