
मेरे खाटू वाले श्याम बना दो खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Mere Khatu Wale Shyam Bana Do Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मेरे खाटू वाले श्याम बना दो बिगड़ी मेरी
मेरे नीले वाले श्याम बना दो बिगड़ी मेरी………
अर्ज़ी हमारी मर्ज़ी तुम्हारी
मैं तो जपती आठों धाम बना दो …
मेरे खाटू …
जग की सताई हूँ तेरे दर आयी हूँ
मेरी विनती है बारम्बार बना दो …
मेरे खाटू ….
हमने सुना है बिगड़ी को बनाते
सब भक्तों को पार लगाते
मेरी विनती सुनलो आज बना दो …
मेरे खाटू वाले ..
हमने सुना है हारे के सहारे
इस दुनिया से हम भी हारे
मेरा ले लो हाथ में हाथ बना दो बिगड़ी मेरी
मेरे खाटू वाले …
बीच भँवर में नैया हमारी
सब भक्तों के तुम हितकारी
मेरी नैया लगा दो पार बना दो बिगड़ी मेरी
मेरे ख़ातिर वाले श्याम बना दो बिगड़ी मेरी
मेरे नीले वाले श्याम बना दो बिगड़ी मेरी…………
Mere Khatu Wale Shyam Bana Do Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video