मेरे खाटूवाले श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Mere Khatu Wale Shyam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
Mere Khatu Wale Shyam Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मेरे खाटूवाले श्याम मेरा तू ही सहारा,
मेरे सिर पे रखदो हाथ मुझे देदो किनारा….
गम के बदलो ने बाबा मुझको है घेरा ,
रिश्ते नाते टूट गए बस आसरा है तेरा ,
तू थामले मेरा हाथ मैंने तुमको पुकारा…..
सुना है जो दर पे बाबा तेरे है आता,
बिगड़ी हुई किसमत बाबा तू ही बनाता,
तेरे चरणों में बाबा मेरा होजा गुजारा…………
सारे भगतो को बाबा गले से लगाले,
सव्रे सलोने मुझको पास तू बुलाले,
खाटू नगरी में धाम तेरा लगे है प्यारा…
देव शर्मा बाबा गुरु को शीश झुकाए ,
पूजा शर्मा बाबा हरपाल गुण तेरा गाये,
तेरा मेरा ये रिश्ता हैं बड़ा पुराना…..