मेरी माँ के लंगर वीर हनुमान भजन Meri Maa Ke Langar Veer Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
मेरी माँ के लंगर वीर हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Meri Maa Ke Langar Veer Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ से मुझे मिला दे,कुछ बाते माँ से करा दे,
मेरी माँ का दर्श करा दे यहाँ मुझे माँ की दिखा दे तस्वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर………..
माँ अंजनी के लाल तुम हो माँ वैष्णो के तुम हो वजीर,
तन पे सोहे लाल लंगोटा बंधा है सिर पे तेरे चीर,
माँ के दर पे तू पहरा लगाए तेरे हाथो में गधा लहराए,
तू मेरी बिगड़ी बना दे तकदीर,
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर…..
माँ की गोद में लाल खिलाते बहन से तुम हो मिलाते भी,
अन्धो को तुम नेत्र है देते कुंदन कर देते हो शरीर,
मेरे घर में पधारो वीरा आके ज्योत जगाओ वीरा,
साथ में मैया को लाओ महावीर,
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर….
श्री राम नाम के प्यारे हो तुम शिव के रुदर अवतार हो तू,
हर मुश्किल को दूर भगाने चीर के पर्वत आते हो तुम,
जब थाम से निकले भवानी तब करते हो तुम अगवानी,
लेके हाथो में ध्वजा लहराते ओ वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर.
उस जन पे कोई संकट न आया तेरा चालीसा जो गावे,
सिमरन कर तुम्हे ध्यानु ने धाया अजीत भी तेरा यश गावे,
कहे दास पवन हथ जोड़ कर अपनी आंखो मे तीर है.
भर कर शेरावाली का दर्श करा दे लंगर वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर…
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर,
मेरी माँ से मुझे मिला दे,कुछ बाते माँ से करा दे,
मेरी माँ का दर्श करा दे यहाँ मुझे माँ की दिखा दे तस्वीर,
मेरी माँ के लंगर वीर उठा कुर वीर लंगर वीर.