मेरी नज़रें तेरी नज़रों को निहारें Meri Nazren Teri Nazron Ko Niharen Lyrics Sing By Karishma-Meenakshi
मेरी नज़रें तेरी नज़रों को निहारें Meri Nazren Teri Nazron Ko Niharen
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : मेरी नज़रें तेरी नज़रों को निहारें Meri Nazren Teri Nazron Ko Niharen
Album Name: Meri Nazren Teri Nazron Ko Niharen
Lyrics Written By: ****************
Singer Name:Karishma-Meenakshi
Publishing Year:2019
Music Lenth: 5:47
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मेरी नजरे तेरी नजरो को निहारे जाती है,
के कब मिलोगे सँवारे पूछे जाती है,
मेरी नजरे तेरी नजरो को…
अपनों ने कर दियां है श्याम मुझको अनजाना,
तुम्ही अपने बन जाओ के जग लागे बेगाना,
मुझे देख अकेला ओ सांवरियां दुनिया सताये जाती है,
के कब मिलोगे सँवारे पूछे जाती है,
मेरी नजरे तेरी नजरो को…
बरसो यु बीत गये है मैं तो बस बोलता हु,
ये मूरत भी कभी बोलेगी यही तो बस सोचता हु,
तेरा चुप रहना यु कुछ न कहना ये बाते खाई जाती है,
के कब मिलोगे सँवारे पूछे जाती है,
मेरी नजरे तेरी नजरो को…
बड़ा सुना है सँवारे तू हारे का है सहारा,
मेरे लिये ही क्यों बंद है श्याम ये तेरा द्वारा,
तू हारे का साथी यही तो बाती आस बढ़ाये जाती है,
के कब मिलोगे सँवारे पूछे जाती है,
मेरी नजरे तेरी नजरो को…