
मेरो बांके बिहारी लाल Mero Banke Bihari Lal
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : मेरो बांके बिहारी लाल Mero Banke Bihari Lal
Album Name: Mero Banke Bihari Lal
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Master Koko
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:18
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
कजरारे काले नैना नैना तोरे अधरों पे लाली लाल,
लहरावे तेरी लट घुंघराली लागे बड़ी कमाल,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,
लाखो में एक लगे मेरो सांवरिया सरकार लाल,
कान में कुण्डल गल वैजयंती माथे मुकट विराजे,
सुन्दर है शृंगार श्याम का सबके मन को भावे,
मधुर मुरलियाँ भाजे जब जब छेड़े नहीं सुर ताला,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,
राधे के संग रास रचावे तू ही रशिक बिहारी,
नन्द का लाला मुरली वाला,मन मोहन गिरधारी,
रास करे तू मटकी फोड़े कर ता खूब धमाला,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,
एक नजर जो तुझको देखे वो हो जाये तेरा,
सांवरे तेरी प्यारी शवि ने दिल ये चुरा लिया मेरा,
तेरे ही रंग में रंग गया मैं तो ऐसा हुआ मेरा हाला,
लाखो में एक लगे मेरो बांके बिहारी लाल,