
मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को Mishri Se Mitho Naam Hamari Radha Rani Ko
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : मिश्री से मीठो नाम हमारी राधा रानी को Mishri Se Mitho Naam Hamari Radha Rani Ko
Album Name:Mishri Se Mitho Naam Hamari Radha Rani Ko
Lyrics Written By: ****************
Singer Name: Shri Vimal krishan Pathak ji Maharaj
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 9:59
Size: 14 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
बाबा है वृषभान कुंवर जी,
मैया कीरति,
ब्रज में बरसानो धाम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
तीन लोक चौदह भवनो की,
स्वामिनी श्यामा जु,
चरणन को चाकर श्याम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
राधा राधा जपने से,
भव बाधा कट जाती,
दुःख दूर करन को काम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
ब्रम्हा विष्णु शिव शंकर,
सनकादिक ध्यान धरे,
गुण गावे ‘तोताराम’,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
मिशरी से मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को,
राधा रानी को,
हमारी श्यामा प्यारी को,
मिशरी ते मिठो नाम,
हमारी राधा रानी को