मोरछड़ी की महिमा खाटू श्याम भजन Morchadi Ki Mahima Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics
मोरछड़ी की महिमा खाटू श्याम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Morchadi Ki Mahima Khatu Shyam Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मोरछड़ी की महिमा भारी दुनिया सारी कहती है,
श्याम सांवरे के संग में मोरछड़ी ये रहती है…………..
कीर्तन में घूमे मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
सांवरिया सरकार की मेरे बाबा लखदातार की,
कीर्तन में ………….
जब जब भी कीर्तन में बाबा लीले चढ़कर आवे,
अपने भक्तों के ऊपर ये मोरछड़ी लहरावे,
जादूगारी ये मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
कीर्तन में ………….
बाबा की इस मोरछड़ी में भरी है अद्भुत शक्ति,
इसके झाड़े से मिल जाती हर कष्टों से मुक्ति,
कामनगारी ये मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
कीर्तन में ………….
श्याम बहादुर जी ने मोरछड़ी की महिमा जानी,
इसके झाड़े से खुले ताले स्मृति गाये कहानी,
पंकज को जिताती मोरछड़ी मेरे सांवरिया सरकार की,
कीर्तन में ………….