
मोर्वी नंदन Morvi Nandan
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : मोर्वी नंदन Morvi Nandan
Album Name: Morvi Nandan
Lyrics Written By:Roshan Swami Tulsi
Singer Name: Namita Gupta
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 6:28
Size: 9 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तर्ज:-हे दुःख भंजन मारुति नंदन
मोरवीनंदन,करूँ तेरा वंदन,दे सेवा तेरे द्वार
ये विनती तुमसे बारम्बार
याचक बनके द्वार खड़े हैं
हम तो नाथ तेरी शरण पड़े है
करुणानिधि हो,तुम भयहारी,देना प्यार दुलार
ये विनती तुमसे बारम्बार
आशा मन विश्वास है तुम पर
श्याम दया अब करना हम पर
छुटे ना ये,द्वार तुम्हारा,करना ये उपकार
ये विनती तुमसे बारम्बार
हम बालक,अन्जान तुम्हारे
पूजा अर्चन,कुछ नही जानें
देना चाकरी,तेरी सेवा की,नौकर रखना द्वार
ये विनती तुमसे बारम्बार
पल पल सिमरन,होए निरन्तर
श्याम नाम का तारक मन्तर
तम अज्ञान,को दूर हटाये,रोशन हो संसार
ये विनती तुमसे बारम्बार