
Most Powerful Beej Mantra समस्त ग्रहों के चमत्कारिक बीज मंत्र (Beej Mantra) जो बदल दे आपके जिन्दगी
सूर्य :- ॐ घृणि सूर्याय नमः
चंद्र :- ॐ सौं सोमाय नमः
मंगल :- ॐ अं अंगारकाय नमः
बुध :- ॐ बुं बुधाय नमः
गुरु :- ॐ ब्रं ब्रहस्पतये नमः
शुक्र :- ॐ शुं शुक्राय नमः
शनि :- ॐ शं शनैश्चराय नमः
केतु :- ॐ कें केतवे नमः
राहु :- ॐ रां राहवे नमः
बीज मंत्र क्यो करे Most Powerful Beej Mantra :-
हमारा शरीर सात ग्रहो से मिलकर बना है हर ग्रह का हमारे शरीर मे चक्र है जब हम इन बीज मंत्रो को करते है तो वह चक्र जाग्रत होने लगते है और हम उच्च शिखर की ओर अग्रसर होने लगते है। नीच ग्रहो का बीज मंत्र करने से उनका प्रभाव कम होता है एवं उच्च ग्रहो का बीज मंत्र जाप करने से वह आपके जीवन को नई दिशा दे देते है । बीज मंत्र कोई भी व्यक्ति कर सकता है । बीज मंत्र करते समय ध्यान सिर्फ बीज मंत्र पर हो एवं पूरी श्रद्धा के साथ बीज मंत्र करे । किसी भी ग्रह का बीज मंत्र आप रोज एक माला अर्थात 108 बार कर सकते है।
नोट :- शनि , राहु , केतु के बीज मंत्र शाम या रात्रि के समय करे। शेष ग्रहो का सुबह के समय करे। बिना लहसुन , प्याज वाला भोजन करे। किसी को धोखा न दे। बात बात पर झूठ न बोले।