
मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादे Mujhe Sone Nhi Deti Shyam Teri Yaade
#BhaktiGaane #KhatuShyamSong #DevotionalSongs
Title : मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादे Mujhe Sone Nhi Deti Shyam Teri Yaade
Album Name:Mujhe Sone Nhi Deti Shyam Teri Yaade
Lyrics Written By:Subhash Ahuja
Singer Name:Kumar Vishu
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:06
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
मुझे सोने नहीं देती श्याम तेरी यादे,
आँखों आँखों में ही कट जाती है राते,
याद आती है संवरी सूरत नैना हो कजरारे,
वो कंधे पे सुनहरी भागा हम जिस पर दिल हारे,
तेरे बिना पल कट ते नहीं है काटे,
आँखों आँखों में ही कट जाती है राते,
ओ कानो के कुण्डल प्यारे गल वैजयंती माला,
मुकट विराजे सिर सोने का जिसका तेज निराला,
उसकी किरपा की मैं चहु रोज बरसाते,
आँखों आँखों में ही कट जाती है राते,
कभी कभी ऐसा लागे सामने है वो मेरे,
चाहे दूर लगाए बैठा है खाटू में डेरे,
आंखे बंद जो करू तो बाबा दिख जाते,
आँखों आँखों में ही कट जाती है राते,