
मुरलीवाले श्याम तुमको आना होगा कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Murli Wale Shyam Tumko Aana Hoga Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा,
राधे रानी को भी संग में लाना होगा,
मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा…………
फूलों के आसन पे तुमको बिठायेंगे,
माखन मिश्री का भोग लगायेंगे,
आकर के भोग लगाना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा,
मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा…….
दर्शन को तेरे कान्हाँ तरसे है अखियां,
याद में तेरे मोहन बरसे है अखियां,
भक्तों का मान बढ़ाना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा,
मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा……
मीठी तेरी बंसी आके हमको सुना दे,
मोहनी सूरत तेरी हमको दिखा दे,
अमृत रस बरसाना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा,
मुरली वाले श्याम तुमको आना होगा,
भक्तों को दरश दिखाना होगा….
Murli Wale Shyam Tumko Aana Hoga Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video