
नगरी हो गोकुल सी कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Nagari Ho Gokul Si Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो……….
श्रद्धा हो सुदामा सी,
मीरा सी भक्ति हो,
और धन्ना भक्त जैसी,
निष्ठा और भक्ति हो,
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो……….
मेरी जीवन नैया हो,
घनश्याम खिवैया हो,
और श्याम कृपा की सदा,
मेरे सिर पर छैया हो,
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो……….
यमुना सा किनारा हो,
निर्मल जलधारा हो,
और दर्श मुझे भगवन,
हर घड़ी तुम्हारा हो,
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो……….
वासुदेव सा त्यागी हो,
देवकी सी महतारी हो,
और कान्हा के जैसी,
संतान हमारी हो,
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो……….
यशोदा सी मैया हो,
बलराम सा भैया हो,
और स्वामी तुम्हारे जैसा,
रास रचैया हो,
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो……….
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
नगरी हो गोकुल सी,
यदुकुल सा घराना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो,
और चरण हो श्यामा के,
जहां मेरा ठिकाना हो……….
Nagari Ho Gokul Si Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video