
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ गणेश हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Nirdhan Ke Ghar Bhi Aao Gajanan Jodu Mai Haath Ganesh Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ
गौरा माँ के राज दुलारे
शिव शंकर की आँख के तारे
सब गणों के नाथ कहाओ गजानन जोडूं मैं हाथ
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ………
विघ्र हरण मंगल के दाता
सबके हो तुम भाग्य विधाता
भटके को राह दिखाओ गजानन जोडूं मैं हाथ
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ…….
एक दन्त चतुभुज धारी
मुसे की है तेरी सवारी
लडूअन का भोग लगाओ गजानन जोडूं मैं हाथ
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ……
गणपति धनपति नाम तुम्हारे
नंदी भृंगी गणों के प्यारे
भक्तों का कष्ट मिटाओ गजानन जोडूं मैं हाथ
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ……
सुंड सुंडाला काया धारी
सबसे पहली पूजा तुम्हारी
तुम एक दन्त कहलाओ गजानन जोडूं मैं हाथ
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ……
मांगेराम मुआने आला
तेरे नाम की जपता माला
सरोज का मान बढ़ाओ गजानन जोडूं मैं हाथ
निर्धन के घर भी आओ गजानन जोडूं मैं हाथ……
Nirdhan Ke Ghar Bhi Aao Gajanan Jodu Mai Haath Ganesh Hindi Bhajan Lyrics -HD Video