ओ कान्हा अब तो मुरली की कृष्णा भजन O Kanha Ab To Murli Ki Krishna Hindi Bhajan Lyrics
ओ कान्हा अब तो मुरली की कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
O Kanha Ab To Murli Ki Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ओ..
ओ कान्हा
अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा
अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान
मैं हूँ तेरी प्रेम दिवानी
मुझको तु पहचान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा
अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान….
जब से तुम संग मैंने अपने
नैना जोड़ लिये हैं
क्या मैया क्या बाबुल सबसे
रिश्ते तोड़ लिए हैं
तेरे मिलन को व्याकुल हैं
ये कबसे मेरे प्राण
मधुर सुना दो तान..
ओ कान्हा
अब तो मुरली की
मधुर सुना दो तान
सागर से भी गहरी
मेरे प्रेम की गहराई…..
लोक लाज कुल की मर्यादा
तज कर मैं तो आई
मेरी प्रीत से ओ निर्मोही
अब ना बनो अनजान
मधुर सुना दो तान
ओ कान्हा
मेरे कान्हा……..