
ॐ नमः शिवाए शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Om Namah Shivay Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
ॐ नमः शिवा, ऊ नमः शिवाए,
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते ,
ऐसे ही भक्तो के मन में,
हर पल भोलेनाथ समाते फूलों मे..
तेरे नाम का पिऊ जो,
अमृत मिट जाए मेरी प्यास हे,
शंभु आखो से तू ओझल चाहे सृशटी में
करे वास हे शंभु पल पल तेरा नाम पुकारा,
नीलकंठ प्रभु दौड़े आते ओम नमह शिवाए
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते……….
जग की रक्षा की विष पी कर,
नीलकंठ फिर नाम दरिया,
विशव रूप नटराज तुमही हो कण कण ,
तेरा वास है पाया,
जब भी भीड़ पड़ी भगतों पर,
भोलेनाथ उसी पल आते,
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते -2
ऐसे ही भक्तो के मन में,
हर पल भोलेनाथ समाते फूलों मे..
फूलों मे खुशबू है जैसे,
जैसे तन में पराण है आते……
Om Namah Shivay Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video