
पाई खुशिया सारी कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Paayi Khushiyan Saari Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
ओ बनी बात हमारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से…….
प्यार प्रीत को अपनाने लगे हैं,
नगमें महोब्बतों के गाने लगे हैं,
प्यार प्रीत को अपनाने लगे हैं,
नगमें महोब्बतों के गाने लगे हैं,
बातें सीखी प्यारी प्यारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से…….
सबके घरों में खुशहाली आई है,
चेहरों पे रौनक निराली आई है,
सबके घरों में खुशहाली आई है,
चेहरों पे रौनक निराली आई है,
चढ़ी नाम खुमारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से…….
शौक तेरे दर, फरियाद करें हम,
दाता सदा तुमको ही याद करें हम,
शौक तेरे दर, फरियाद करें हम,
दाता सदा तुमको ही याद करें हम,
है ये जिंदगी संवारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से…….
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
हुई खतम लाचारी, तेरे दर से,
ओ बनी बात हमारी, तेरे दर से,
बातें सीखी प्यारी प्यारी, तेरे दर से,
चढ़ी नाम खुमारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से,
पाई खुशियां हैं सारी, तेरे दर से…….
Paayi Khushiyan Saari Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video