पकड़ लो बाँह रघुराई राम भजन Pakad Lo Banh Raghurai Ram Hindi Bhajan Lyrics
पकड़ लो बाँह रघुराई राम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Pakad Lo Banh Raghurai Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी……..
डगर ये अगम अनजानी पथिक मै मूढ अज्ञानी,
संभालोगे नही राघव तो कांटे चुभ जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे……….
नहीं बोहित मेरा नौका नहीं तैराक मै पक्का,
कृपा का सेतु बंधन हो प्रभु हम खूब आएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे……….
नहीं है बुधि विधा बल माया में डूबी मती चंचल,
निहारेंगे मेरे अवगुण तो प्रभु जी ऊब जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे……….
प्रतीक्षारत है ये आँगन शरण ले लो सिया साजन,
शिकारी चल जिधर प्रहलाद जी भूल जाएँगे,
भरोसा तुम पे है राघव तुम्हीं को ही बुलाएंगी,
पकड़ लो बाँह रघुराई नहीं तो डूब जाएँगे……….