
पहले ध्यान श्री गणेश का गणेश हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka Ganesh Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ,
भक्ति मन से कर लो भक्ति,
भक्ति मन से कर लो भक्ति,
गणपति के गन गाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का…….
द्वार द्वार घर आसन सब परी,
शुभ प्रभु की है प्रतिमा,
देवो में जो देव पूजा है,
गणपति की है गरिमा,
मंगल अति सुमंगल है जो,
मंगल अति सुमंगल है जो,
उनाको नयन बसाव,
पहले ध्यान श्री गणेश का…….
आरती स्तुति भजन प्रार्थना,
शंख नाद भी गूंजे,
मंगल जल दर्शन से गणपति,
तन मन सबका भीजे,
सब भक्तो का मंगल कर दो,
सब भक्तो का मंगल कर दो,
मन सब का हराशाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का……..
सब तौहर उन्ही से शुभ है,
गणपति का त्याग:,
मूषक वाहन श्री गणेश का,
ऐसा देव हमारा,
कीर्तन भजन नारायण कराते,
कीर्तन भजन नारायण कराते,
उत्सव आज मनाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का…….
पहले ध्यान श्री गणेश का,
मोदक भोग लगाओ,
भक्ति मन से कर लो भक्ति,
भक्ति मन से कर लो भक्ति,
गणपति के गन गाओ,
पहले ध्यान श्री गणेश का……….
Pehle Dhyan Shree Ganesh Ka Ganesh Hindi Bhajan Lyrics -HD Video