
फूँक दी लंका सारी Phoonk Di Lanka Saari
#BhaktiGaane #LordHanumanSong #DevotionalSongs
Title : फूँक दी लंका सारी Phoonk Di Lanka Saari
Album Name: Balaji Balle Balle
Lyrics Written By: Ravi Chopra
Singer Name:Sandeep Bansal
Publishing Year: 2019
Music Lenth:7:19
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
जब रावण पापी न माना,
प्यार दे बात तुम्हारी,
जय सिया बोल के तुमने फूंक दी लंका सारी,
सीता बोली बजरंग बाला मैं जाऊ बलहारी,
जय सिया राम की बोल के तुमने फूंक दी लंका सारी,
अज्ञानी पापी ने तुम्हरी पूंछ में आग लगा दी,
मन में दभी थी क्रोध की ज्वाला जुल्मी ने बड़ा दी,
समज लिया बानर तुम को लंकेश की मत गई मारी,
जय सिया राम की बोल के तुमने फूंक दी लंका सारी,
राख बना दी पल भर में सोहने की चमकती लंका,
बजा दियां बाला जी तुमने राम नाम का ढंका,
कर दियां ये एह लान मरो गे अब सब बारी बारी,
जय सिया राम की बोल के तुमने फूंक दी लंका सारी,
दस के दस सिर घूम गए रावण ने ये जब देखा,
लगा सोचने पार करि क्यों मर्यादा की रेखा,
क्या होगा जब आएगी श्री राम की यह सवारी,
जय सिया राम की बोल के तुमने फूंक दी लंका सारी,