पीहर ना जाओ गौरा शिव भजन Pihar Na Jao Gaura Shiv Hindi Bhajan Lyrics
पीहर ना जाओ गौरा शिव हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Pihar Na Jao Gaura Shiv Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
पीहर ना जाओ गौरा वहां तेरा निरादर है……..
गौरा तेरे बाबुल ने यज्ञ रचाया है
यज्ञ रचाया है यज्ञ रचाया है
वहां सबको बुलाया है पर तुम्हे ना बुलाया है
पीहर ना जाओ गौरा वहां तेरा निरादर है……..
पीहर में देखा वहां सभी देवी देव है
वहां भोले का आसन नही गौरा पछताई है
पीहर ना जाओ गौरा……
पीहर में देखा बाबुल ना मुख से बोले
मुख से बोले बाबुल ना मुख से बोले
वहां मैया खड़ी रोए बहना ताने मारे है
पीहर ना जाओ गौरा…..
छोटी बहना यु बोली तेरा भोला भिखारी है
भोला भिखारी तेरा भोला भिखारी है
उसका इनता वचन सुनके गौरा पछताई है
पीहर ना जाओ गौरा…..
भोले जी को पता चला तांडव रचाया है
तांडव रचाया है तांडव रचाया है
काट दिया फिर दक्ष का सिर सिर बकरे का लगाया है
पीहर ना जाओ गौरा वहां तेरा निरादर है……..