
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला Prabhu Mere Mann Ko Bana De Shivala
#BhaktiGaane #LordShivSong #DevotionalSongs
Title : प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला Prabhu Mere Mann Ko Bana De Shivala
Album Name: Shiv Mahima
Lyrics Written By: Mahendra Dehlvi
Singer Name: Hariharan
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:05
Size:7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तेरे नाम की मैं जपु रोज माला ,
अब तो मनो कामना है ये मेरी,
जिधर देखु आये नजर डमरू वाला,
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
कही और क्यों ढूंढ ने तुझको जाऊ,
प्रभु मन के भीतर ही मैं तुझको पाउ,
कही और क्यों ढूंढ ने तुझको जाऊ,
प्रभु मन के भीतर ही मैं तुझको पाउ,
ये मन का शिवाला हो सब से निराला,
जिधर देखु आये नजर डमरू वाला,
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
भगति पे अपनी है विश्वाश मुझको,
बनाये गा चरणों का तू दास मुझको,
मैनु तुझसे जुदा अब नहीं रहने वाला,
जिधर देखु आये नजर डमरू वाला,
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,
तू दर्पण सा उजला मेरे मन को करदे,
तू अपना उजाला मेरे मन में भर दे,
है चारो दिशा में तेरा उजाला,
जिधर देखु आये नजर डमरू वाला,
प्रभु मेरे मन को बना दे शिवाला,