#BHAKTIGAANE #LatestBhajan #BestBhajan #lordJesus #YeshuSaariMahimaKeYogyTu
Name: Prabhu yeshu sari mahima ke yogy tu
Singer Name: glory to god india
Album Name : Tamjid-e-Khuda
Published Year: 2016
File Size: 9 MB
Time Duration : 9
दिल की गहराई से, आत्मा और सच्चाई से
तेरे पास मैं आता हु..
धन्यवाद के साथ तेरे भवन में आउ
स्तुति करते हुए तेरे आँगन में गाउ
तू धन्य हैं महिमा के योग्य हैं
प्रभु येशु सारी महिमा के योग्य तू
आराधना मैं करू प्रभु चहको मैं पाउ
पवित स्थान में तेरे हुज़ूर मैं आउ
गाऊ ख़ुशी से तेरे चरणों में बैठ जाऊ
तेरे करुणा से तेरे दर्शन को पाउ
तेरे आत्मा से प्रभु मैं फिर भर जाऊ
तू धन्य हैं महिमा के योग्य हैं
प्रभु येशु सारी महिमा के योग्य तू
आराधना मैं करू प्रभु तुझको में पाउ
bhaktigaane.in
तेरे लिए ही मैं प्यासा हु प्रभु
तुझको मैं चाहता हु प्रभु
तेरी महिमा से इस जीवन को भर दे
तेरा मंदिर बनना चाहता हु प्रभु
तू धन्य हैं महिमा के योग्य हैं
प्रभु येशु सारी महिमा के योग्य तू
आराधना मैं करू प्रभु तुझको मैं पाउ
धन्यवाद के साथ तेरे भवन में आउ
स्तुति करते हुए तेरे आँगन में गाउ
तू धन्य हैं महिमा के योग्य हैं
प्रभु येशु सारी महिमा के योग्य तू
आराधना मैं करू प्रभु तुझको मैं पाउ
तू धन्य हैं महिमा के योग्य हैं
[…] Source link […]