
प्रेम करो तो मीरा जैसा मेरा बाई हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Prem Karo To Meera Jaisa Meera Bai Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
प्रेम करो तो मीरा जैसा करदों तन मन अर्पण,
प्रेम है भक्ति प्रेम है पुजा प्रेम का नाम समर्पण………
दीपक बुझाना सभी जानते है जलाना कोई – कोई,
भवन ढहाना सभी जानते है बनाना कोई – कोई,
आज कल जमाने के हालात बड़े अजीब है,
गिराना सभी जानते है उठाना कोई – कोई………
मोह माया की दौड़ में प्राणी फिरता भागा – भागा ,
जीवन नैया पार करेगी जपले राधा – राधा ,,
श्याम नाम की औढ चुनरिया करदे तन मन तर्पण ,
प्रेम है भक्ति प्रेम है पुजा प्रेम का नाम समर्पण….
कभी पतझड़ तो कभी बसंत है,
कभी आदि तो कभी अंत है,
जो इन बदलते नजारों को पहचान ले,
समझो वही दुनिया में सच्चा संत है…
जन्म मरण चौरासी फेरे तेरे कट जाएंगे,
हरि सुमिरन से दूर अंधेरे तेरे हट जाएंगे,
झूठे जग की झूठी माया देख ले मन का दर्पण ,
प्रेम है भक्ति प्रेम है पुजा प्रेम का नाम समर्पण……
Prem Karo To Meera Jaisa Meera Bai Hindi Bhajan Lyrics -HD Video