
राधा बन गई न्यायधीश Radha Ban Gayi Nyaydhish
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : राधा बन गई न्यायधीश Radha Ban Gayi Nyaydhish
Album Name: Meri Murli
Lyrics Written By: ****************
Singer Name:Tripti Shakya
Publishing Year:2019
Music Lenth: 4:57
Size: 7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
राधा बन गई न्यायधीश और ललिता कप्तान
के पकड़े गए कृष्ण भगवान ॥
एकदिना ग्वालिन घर जाकर माखन खाने लगे चुराकर,
जग पडी़ वो चतुर गुजरियां पकड़ लिए दोइ कान,
पकड़े गए कृष्ण भगवान ……
माखन खाने लगे मुरारी अब ना चोरी करूं तुम्हारी,
एक बात न सुनी ललिता ने तुरत किया चालान,
पकड़े गए कृष्ण भगवान …
नन्द बाबा की खोरी जाकर मुजरिम पेश किया है लाकर
कहे विधाता सुन मेरी मैया बहुत किया नुकसान
पकड़े गए कृष्ण भगवान…..
करी वकालत जब मनसुख ने झूठा केस किया है इसने
कहे विधाता सुन मेरी मैया मैं बालक नादान,
के छोड़े गए कृष्ण भगवान ………