
राधा की झांझरिया Radha Ki Jhanjhariya
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : राधा की झांझरिया Radha Ki Jhanjhariya
Album Name:Radha Ki Jhanjhariya
Lyrics Written By:Kamal Singh Putthiwala
Singer Name: Anjali Dwivedi
Publishing Year: 2019
Music Lenth:5:28
Size: 8 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झांझरिया,
राधा की झांझरिया रे राधा की झांझरिया,
राधा राधा पुकारे गिरधारी,
नजर चुराके निहारे गिरधारी,
श्याम पे जादू चला गई रे राधा की झांझरिया,
रहता खड़ा है पनघट डगर पे,
राधा जो लाती अपने सिर पे,
माखन से मुखड़ा भर गई रे,
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झांझरिया,
राधा की चाल पे मोर नाचते,
सुनके कोयल का शोर नाचते,
हिर्दय में कर ये घर गई रे,राधा की नथुनियाँ
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झांझरिया,
मिश्री से मीठी राधा की बोली,
भाह गई कमल सिंह सूरत भोली,
कुछ साल बड़ी थी विसर गई रे,राधा की उमरियाँ
श्याम के दिल में उतर गई रे,राधा की झांझरिया,