
राधा नाम से होना बदनाम Radha Naam Se Hona Badnaam
#BhaktiGaane #LordKrishnaSong #DevotionalSongs
Title : राधा नाम से होना बदनाम Radha Naam Se Hona Badnaam
Album Name:Radha Naam Se Hona Badnaam
Lyrics Written By: Umesh Chandra Tripathi
Singer Name: Monu Swatantra Pandey
Publishing Year:2019
Music Lenth:6:56
Size: 10 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपु तेरा नाम,
तेरा ये नाम राधे कान्हा भी जपता देखो,
मुझको भी होना बदनाम,
जपे तुझे सारे संता जपे तुझे सारे भक्ता ,
तेरे ही नाम के है पागल कान्हा की नजरो से घायल,
तेरा ही नाम जपु सुबहो शाम जपु दूसरा न कोई हो काम,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपु तेरा नाम,
चाहे अमीर कोई बोले चाहे गरीब कोई बोले,
तेरी किरपा का लेता राजू पूरा जीवन खुद को तोले,
तेरे से श्याम मिले चाहत के फूल खिले तू ही तो रखती सब का मान,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपु तेरा नाम,
सारे जग का हु मैं मारा कहता है राधे ये वेचारा,
तेरे सिवा न दूसरा कोई अपनी तकदीरो से मैं हारा,
चरणों में मुझको रखले मेरा जीवन अपना करले,
तुझसे हो मेरी पहचान,
श्री राधे श्री राधे श्री राधे जपु तेरा नाम,