
राधे ओ राधे तूने क्या कर दिया Radhe O Radhe Tune Kya Kar Diya
#BhaktiGaane #LordKRishnaSong #DevotionalSongs
Title : राधे ओ राधे तूने क्या कर दिया Radhe O Radhe Tune Kya Kar Diya
Album Name: Radhe O Radhe Tune Kya Kar Diya
Lyrics Written By: ****************
Singer Name:Samahita Ji & Karanjeet Chopra
Publishing Year: 2019
Music Lenth: 5:10
Size:7 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
राधे ओ राधे तूने क्या कर दिया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,
कान्हा ओ कान्हा तूने क्या कर दिया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,
माथे पे बिंदिया है कानो में बाला है,
राधे के नैनो का जादू निराला है,
राधे की पायल ने जादू किया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,
मैं तो हु गोरी कान्हा तू काला है,
तेरा और मेरा मेल कब होने वाला है,
चोली सजाई कहे पिया,
चोरी सी मेरा दिल ले लिया,
राधे ये कान्हा का रिश्ता पुराना है,
गाये करण ये प्यारा तराना है,
अब तो करण पे कर दो दिया,
चोरी से मेरा दिल ले लिया,