
रामकथा सुनकर जाना राम हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Ram Katha Sunkar Jana Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
जीवन का निष्कर्ष यही है प्रभु प्रेम में लग जाना,
आ ही गये तो बैठो प्यारे रामकथा सुनकर जाना……
कथा प्रेम की पावन गंगा निर्मल बहती जाए,
भक्ति भाव की शीतल लहरें अंत: तक लहराए,
कुछ बातें है सुनने लायक कुछ बातें गुनकर जाना……
उत्तम बने विचार यही मतलब है रामकथा का,
पर पीड़ा का मन में हो आभास व्यथा का,
कुल परिवार ओड़ ले प्यारे वह चादर बुनकर जाना……
तुलसीदास भगीरथ बन के जप तप किए अभंगा,
तब जाकर मानस से निकली परम पावनी गंगा,
रामकथा सागर में प्यारे तिरते तिरते तर जाना…..
जीवन का निष्कर्ष यही है प्रभु प्रेम में लग जाना
आ ही गये तो बैठो प्यारे रामकथा सुनकर जाना…..
Ram Katha Sunkar Jana Ram Hindi Bhajan Lyrics -HD Video