राम राम बोल रे सखी हनुमान भजन Ram Ram Bol Re Sakhi Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
राम राम बोल रे सखी हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Ram Ram Bol Re Sakhi Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे………..
आज दिन मंगल है,
मंगल मंगल कारी है,
नाम हनुमान जी का,
अमंगल हारी है,
देने को कीर्तन में,
वरदान चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे………..
श्री रामायण में,
सुंदरकांड न्यारा है,
यह कांड बड़ा सुंदर है,
और बड़ा प्यारा है,
सागर के पार उड़कर,
बलवान चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे………..
गंगाजल लावो रे,
द्वारे पर छिड़कावो रे,
फूल मंगवावो रे,
आसन सजावो रे,
कल्याण करने को,
बाबा आज चले आयेंगे,
राम राम बोल रे सखी,
हनुमान चले आयेंगे,
हनुमान जी आये तो,
भगवान चले आयेंगे………..