रामा रामा जपने वाले हनुमान हिंदी भजन लिरिक्स
Rama Rama Japne Wale Hanuman Hindi Bhajan Lyrics
Rama Rama Japne Wale Hanuman Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
रामा रामा जपने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना,
ओ पवन पुत्र बलवीरा
हमें अपना दर्श दिखाओ ना,
रामा रामा जपने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना…….
भक्ति के बल पर तुमने
ऊंचे पर्वत को उठाया,
ओ हो बज़रंगी तुम प्यारे,
ओ हो बजरंगी तुम प्यारे
कलयुग पार लगाओ ना,
रामा रामा जपने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना…….
विकट रूप तुमने दिखलाया
लंका को है जलाया,
मेरे मन के गुण दीपक को ओ,
मेरे मन के गुण दीपक को
हनुमत तुम ही जलाओ ना,
रामा रामा जपने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना…….
सीने मे श्री राम बसे जब,
सीना चीर दिखाए,
ऐसे ही अपने चरणों में
ऐसे ही अपने चरणों में
हमको ठौर दिलाओ ना,
रामा रामा ज़पने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना…….
रामा रामा जपने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना,
ओ पवन पुत्र बलवीरा
हमें अपना दर्श दिखाओ ना,
रामा रामा जपने वाले,
हे मारुती राह दिखाओ ना…….