Tere Sahare Hai Dadi Ji
#BhaktiGaane #RaniSatiDadiSong #DevotionalSongs
Title : Tere Sahare Hai Dadi Ji
Album Name: Tere Sahare Hai Dadi Ji
Lyrics Written By: Gambhir Agrawal ji
Singer Name: Ujjwal Khakoliya
Publishing Year: 2020
Music Lenth:8:01
Size: 11 MB
Songs Info : बहुत ही सुन्दर भजन हैं जिसे सुनकर आप भाव विभोर हो जायेंगे ऐसे ही बहुत सारे भजनो का संग्रह हैं भक्तिगाने में मिलेगा , खुद भी सुने और दुसरो को भी सुनाये और साथ में शेयर कर हमें सहयोग प्रदान करे
तेरे सहारे थे दादी जी तेरे सहारे है,
तेरे सहारे ही रहेंगे ओ मेरी मैया,
तेरे हवाले थे दादी जी तेरे हवाले है,
तेरे हवाले ही रहेंगे ओ मेरी मैया,
चरण कमल की देवा दे दो नित उठ नाम उचारु,
प्रेम पूरित नैनो से तेरी निरल छवि को निहारु,
भगति का वरदान देदो ओह मेरी मियां,
तेरे सहारे थे दादी जी तेरे सहारे है,
दुनिया के सब रिश्ते नाते माया का है डेरा,
इक तू ही लागे अपनी सिर पे हाथ जो फेरा,
भव सागर से पार लगा दो ओह मेरी मियां,
तेरे सहारे थे दादी जी तेरे सहारे है,
जन्म मरण के फेरो में माँ नैया डगमग डोले,
होता निष्ये पार वही जो जय दादी की बोले ,
करे यही अरदास गंभीर ओह मेरी मैया,
तेरे सहारे थे दादी जी तेरे सहारे है,