
सब कुछ दिया है तुमने कृष्णा हिंदी भजन लिरिक्स
Download :MP3 | MP4 | M4R iPhone
Sab Kuch Diya Hai Tumane Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो,
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो….
खोलुं जब मैं ये आँखें,
तो सामने तुम्हीं हो,
झपकूं अगर पलक तो,
अपना दीदार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो….
ऐसी पिला दे मुझ को,
खुद तक को भूल जाऊं,
अपनी मस्ती भरी हुई,
एक गम का खुमार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो….
अगर हो गए मेहरबान,
पागल पे नंदलाला,
रहमत की कर नजर वो,
अपना ही द्वार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
बस अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो….
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो,
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो,
ये हटा के प्यार सबका,
अपना ही प्यार दे दो,
सब कुछ दिया है तुम ने,
इतना और सरकार दे दो….
Sab Kuch Diya Hai Tumane Krishna Hindi Bhajan Lyrics -HD Video