साई नाम सुमिर नित हे मनवा साईं बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
Sai Naam Sumir Nit Hey Manwa Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics
Sai Naam Sumir Nit Hey Manwa Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
साई नाम सुमिर नित हे मनवा
साई नाम सुमिर नित हे मनवा
जीवन उपवन बन जायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
साई नाम सुमिर नित हे मनवा
जीवन उपवन बन जायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
साई नाम सुमिर नित हे मनवा
आंधी, तूफ़ान, बिजली, बरखा
सब राह में तुझको रोकेंगे
क्यों मार्ग लिया साई भक्ति का
ज्ञानी तुझको टोकेंगे
बढ़ता चल ना रुक इस पथ पे
बढ़ता चल ना रुक इस पथ पे
बाबा ही संग आएगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
साई नाम सुमिर नित हे मनवा
हर करनी तू ऐसी कर ले
जिसमे ना तुझे पछताना पड़े
साई भक्ति में इतना लीन हो तू
तुझे मिलने साई को आना पड़े
जब आयेगा मिलने तुझसे वो
जब आयेगा मिलने तुझसे वो
मुक्ति का संदेसा लायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
साई नाम सुमिर नित हे मनवा
जीवन उपवन बन जायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा
बाबा की जो मर्ज़ी होगी तो
जीने का मज़ा ले पायेगा