साई रहना साथ मेरे साईं बाबा हिंदी भजन लिरिक्स
Sai Rehna Saath Mere Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics
Sai Rehna Saath Mere Sai Baba Hindi Bhajan Lyrics -HD Video Download
तेरी शरण जो आए, सोये भाग्य जगाए,
तेरी कृपा की धारा से , मन शीतल हो जाये,
तेरी शरण जो आए, सोये भाग्य जगाए,
तेरी कृपा की हरा से, मन शीतल हो जाये,
करूँ निरंतर तेरे ही ध्यान,
करूँ निरंतर तेरे ही ध्यान,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे…..
श्रद्धा के पथ पर चलना तुमने सिखाया,
सैयम से पथ भ्रष्ट होने से हमको बचाया,
श्रद्धा के पथ पर चलना तुमने सिखाया,
सैयम से पथ भ्रष्ट होने से हमको बचाया,
श्रद्धा सबुरी से जीवन निर्मल किया,
तेरी भक्ति की डोर से बंधे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे,
साई रहना साथ मेरे……..